सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की छह उच्च न्यायालयों के न्यायाधीश पद पर 24 नामों की सिफारिश
नयी दिल्ली,
उच्चतम न्यायालय की कॉलेजियम ने छह उच्च न्यायालयों के न्यायाधीश पद के लिए 24 वकीलों एवं न्यायिक अधिकारियों के नामों की सिफारिश एवं पुनः सिफारिश की है। उच्चतम न्यायालय की ओर बुधवार को जारी अलग-अलग बयानों में कहा गया है कि एक फरवरी को उच्चतम न्यायालय की कॉलेजियम की हुई बैठक में वकीलों एवं न्यायिक अधिकारियों को छह उच्चतम न्यायालयों में न्यायाधीश के पद पर नियुक्ति के लिए सिफारिश एवं पुनः सिफारिश करने के संबंध में फैसले लिये गये। शीर्ष अदालत द्वारा जारी बयान के मुताबिक, सबसे अधिक तेलंगाना उच्च न्यायालय के लिए सात वकीलों और पांच न्यायिक अधिकारियों को पदोन्नत कर उच्च न्यायालय में न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की गई है तेलंगाना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पद के लिए जिन वकीलों के नामों की सिफारिश की गई है, उनमें कासोजू सुरेंद्र उर्फ के. सुरेंद्र, चडा विजय भास्कर रेड्डी, श्रीमती सुरेपल्ली नंदा, मुम्मिनेनी सुधीर कुमार, श्रीमती जुव्वाडी श्रीदेवी उर्फ कुचाड़ी श्रीदेवी, मिर्जा सफीउल्ला बेग और नटचरजू श्रवण कुमार वेंकट शामिल हैं। तेलंगाना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पद के लिए कॉलेजियम द्वारा जिन न्यायिक अधिकारियों के नामों की सिफारिश की गई है, उनमें श्रीमती जी, अनुपमा चक्रवर्ती, श्रीमती एम.जी. प्रियदर्शिनी, संबाशिवराव नायडु, ए. संतोष रेड्डी और डॉ. डी. नागार्जुन शामिल हैं।
बयान के अनुसार, कॉलेजियम ने दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पद के लिए छह न्यायिक अधिकारियों के नामों की सिफारिश की है, जिनमें तीन महिला और इतने ही पुरुष न्यायिक अधिकारी के नाम शामिल हैं । दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायिक अधिकारियों – पूनम ए. बाबा, नीना बंसल कृष्णा, दिनेश कुमार शर्मा, अनूप कुमार मेंदिरत्ता, स्वर्ण कांता शर्मा और सुधीर कुमार जैन के नामों की सिफारिश की गई है। कर्नाटक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पद के लिए वकील चेप्पुदिरा मोनाप्पा पूनाचा नाम की पुनः सिफारिश की गई है। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने कलकत्ता, झारखंड और बॉम्बे उच्च न्यायालयों के न्यायाधीश के पद पर पांच न्यायिक अधिकारियों की नियुक्ति के संबंध में अपनी सिफारिश दोहराई है। कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पद के लिए न्यायिक अधिकारी श्रीमती शम्पा दत्त (पॉल) और सिद्धार्थ रॉय चौधरी को फिर से सिफारिश की गई है। बॉम्बे उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के लिए न्यायिक अधिकारी श्रीमती यू. एस. जोशी फाल्के औरट बी.पी. देशपांडे के नाम फिर भेजे गये हैं। झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पद के लिए न्यायिक अधिकारी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के नाम की सिफारिश की गई है।