उत्तर प्रदेशखेल समाचारटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीयलखनऊ लाइव

सुपर जायंट्स और सनराइजर्स के बीच मुकाबले का लुत्फ उठायेंगे 125 मासूम

लखनऊ।  सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स शुक्रवार को अपने घरेलू मैदान पर उतरेगी, तो हजारों समर्थकों के बीच 125 वंचित मासूम भी उसकी जीत की दुआ के साथ इकाना स्टेडियम पर मौजूद होंगे। भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में शुक्रवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जायेगा जिसका लुत्फ वंचित वर्ग के बच्चे भी उठाएंगे। इसके लिए एलएसजी टीम प्रबंधन ने नामम्योहो दान फाउंडेशन और फूल वर्षा फाउंडेशन के सहयोग से 125 बच्चों को आमंत्रित किया है। इन मासूमों के लिए न सिर्फ स्टेडियम की सीटें आरक्षित की गई हैं, बल्कि मैच के दौरान उनका उत्साह बढ़ाने के लिए फैन टी-शर्ट और एलएसजी फ्लैग भी प्रदान किया गया है। साथ ही उनके लिए खान-पान की भी विशेष व्यवस्था की गई है।

एलएसजी के सीईओ कर्नल विनोद बिष्ट ने बताया कि टीम प्रबंधन वंचित मासूमों के जीवन में खुशियों के कुछ पल उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहा है। बच्चों को मैच का आनंद उठाते देख टीम प्रबंधन को भी अपार खुशी महसूस होगी। नामम्योहो दान फाउंडेशन और फूल वर्षा फाउंडेशन वंचित समुदायों के बच्चों की शिक्षा, मानसिक व समग्र विकास की दिशा में काम करते हैं। फाउंडेशन के साथ जुड़कर लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम प्रबंधन इन बच्चों के जीवन में और अधिक खुशी व आनंद पैदा करने का प्रयास कर रहा है।

Leave a Reply