टॉप-न्यूज़मनोरंजनराज्यराष्ट्रीय

आर.बाल्की की थ्रिलर फिल्म में पूजा भट्ट के साथ काम करेंगे सनी देओल

मुंबई, 

बॉलीवुड के माचो हीरो सनी देओल, आर. बाल्की की थ्रिलर फिल्म में पूजा भट्ट के साथ काम करते नजर आयेंगे। बॉलीवुड निर्देशक आर.बाल्की थ्रिलर फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म में सनी देओल पहली बार दुलकर सलमान के साथ काम करने जा रहे हैं। ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने ट्वीट के माध्यम से बताया है कि आर.बाल्की ने आधिकारिक तौर पर सनी देओल को अपनी फिल्म के लिए साइन कर लिया है।

Cheeni Kum Director R Balki Announces Thriller Film With Sunny Deol Pooja  Bhatt Dulquer Salman and Shreya Dhanwanthary Check Details
तरण आदर्श ने ट्वीट में बताया है इस फिल्म में पूजा भट्ट भी अहम किरदार में दिखाई देंगी।फिल्म में सनी देओल और दुलकर सलमान दिखाई देंगे। फिल्म में पूजा भट्ट और श्रेया धनवंतरी भी अहम किरदारों में नजर आएंगी। फिल्म का टाइटल अभी तक फाइनल नहीं हुआ है। इस फिल्म को अगले साल की शुरुआत में रिलीज किया जा सकता है।’

Leave a Reply