छात्रों ने परीक्षा रद्द करने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया
नयी दिल्ली,
छात्रों और उनके अभिभावकों ने सीबीएसई की बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया है। श्री मोदी ने गुरूवार को शिक्षा मंत्रालय द्वारा छात्रों और अभिभावकों के लिए आयोजित वर्चुअल सत्र में अचानक शिरकत की और परीक्षा रद्द होने के कारण तनावमुक्त छात्रों के साथ विभिन्न विषयों पर खुलकर बातचीत की। छात्र और अभिभावक अचानक बैठक में देश के प्रधानमंत्री को अपने बीच पाकर अवाक रह गये। छात्रों तथा उनके अभिभावकों ने परीक्षा से संबंधित दबाव तथा तनाव के दिनों का उल्लेख करते हुए परीक्षा रद्द करने के निर्णय को सही बताया और प्रधानमंत्री को इसके लिए धन्यवाद दिया।
इस दौरान छात्रों ने कोविड महामारी से उत्पन्न स्थिति और इससे निपटने के लिए की गयी पहल पर भी चर्चा की। इसके अलावा डांस, यूट्यूब म्यूजिक चैनल , व्यायाम और राजनीति पर भी बातचीत हुई। प्रधानमंत्री ने छात्रों से आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के बारे में निबंध लिखने तथा इस विषय पर शोध करने को कहा। हल्के अंदाज में उन्होंने छात्रों से पूछा कि अब परीक्षा तो होनी नहीं तो वे अब आईपीएल, चैंपियंस लीग देखेंगे या ओलंपिक और अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का इंतजार करेंगे। उन्होंने कहा कि अब आपकी परीक्षा रद्द हो गयी है इसलिए समय का सदुपयोग करें।