अंतरराष्ट्रीय समाचारखेल समाचारटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

हॉकी 5एस विश्व कप क्वालीफायर में भारत की दमदार शुरुआत

ओमान।  भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियाई हॉकी 5एस विश्व कप क्वालीफायर की दमदार शुरुआत करते हुए शुक्रवार को अपने पहले मैच में मलेशिया को 7-2 से रौंद दिया। भारत की इस एकतरफा जीत में कप्तान नवजोत कौर (तीसरा, 28वां मिनट) और मोनिका टोप्पो (12वां, 20वां मिनट) ने दो-दो गोल किये, जबकि अक्षता धेकाले (चौथा मिनट), मरियाना कुजुर (17वां मिनट) और महिमा चौधरी (28वां मिनट) ने एक-एक गोल का योगदान दिया। मलेशिया की ओर से वान वान (सातवां मिनट) और अज़ीज़ ज़ाफ़िराह (11वां मिनट) ही गोल कर सकीं।

भारत ने खेल के छोटे प्रारूप में आक्रामक शुरुआत की और उसका खेलने का तेज़तर्रार तरीका मलेशिया पर भारी पड़ा। कप्तान कौर ने तीसरे मिनट में भारत का खाता खोला, जबकि अगले ही मिनट अक्षता ने टीम की बढ़त दोगुनी कर दी। वान वान और अज़ीज़ा ने पहला हाफ खत्म होने से पहले एक-एक गोल जमाकर स्कोर बराबर किया, हालांकि इसके बाद भारतीय टीम ने मुकाबले पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया। अज़ीज़ा के गोल के एक मिनट बाद ही मोनिका ने भारत का तीसरा गोल कर हाफ टाइम तक अपनी टीम को 3-2 की बढ़त दिलाई। ब्रेक के बाद भी भारत की गति नहीं थमी और 17वें मिनट में मरियाना ने स्कोरशीट पर अपना नाम अंकित करवा लिया।

मोनिका ने 20वें मिनट में अपना दूसरा गोल किया, जिसके बाद भारतीय टीम 5-2 की बढ़त के साथ आसानी से जीत की ओर बढ़ने लगी। मलेशियाई टीम कई कोशिशों के बाद भी वापसी नहीं कर सकी, जबकि महिमा और नवजोत ने आखिरी दो मिनटों में भारत के स्कोर में एक-एक गोल जोड़कर मुकाबले का अंत किया। भारत का अगला मुकाबला शनिवार को जापान से होगा।

Leave a Reply