टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

किशोरों के लिए दूसरे टीके पर ध्यान दें राज्य: केंद्र

नयी दिल्ली, 

केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी का प्रकोप रोकने के लिए काेविड टीकाकरण पर जोर देते हुए बुधवार को कहा कि किशोरों को दूसरा टीका लगाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों के प्रधान सचिवों और स्वास्थ्य सचिवों को लिखे एक पत्र में कहा कि तीन जनवरी को 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग की आबादी में कोविड टीकाकरण आरंभ किया गया था। किशोरों को कोवैक्सिन का टीका दिया जा रहा है जिसमें 28 दिन के अंतराल पर दूसरे टीके की आवश्यकता पड़ती है। इसके अनुसार 31 जनवरी से किशोरों को दूसरा कोविड टीका दिया जाना चाहिए।


उन्होेंने कहा कि काेविन ऐप के जरिए उन किशोरों को संदेश भेजे जा रहे हैं जिनको दूसरा कोविड टीका लगाने का समय आ गया है। इसलिए राज्यों को किशोरों को दूसरा कोविड टीका देने की व्यवस्था करनी चाहिए। भूषण ने कहा कि साढ़े चार करोड़ से अधिक किशोरों को कोविड का पहला टीका दिया जा चुका है जो पात्र किशोर आबादी का 61 प्रतिशत से अधिक है। देश में कुल किशोर आबादी लगभग साढे सात करोड़ है। उन्होेंने कहा कि दूसरे कोविड टीके का समय दिया जाना आवश्यक है।

Leave a Reply