राज्य खाद्य तेल की कीमत कम करेः केंद्र
नयी दिल्ली,
केंद्र सरकार ने खाद्य तेलों के आयात शुल्क में की गई कमी के मद्देनजर राज्यों से त्योहारी सीजन के दौरान इसके मूल्य में कमी लाने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा है । खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने आठ प्रमुख तेल उत्पादक राज्यों को पत्र भेजकर खाद्य तेलों के मूल्य में कमी लाने के लिए जरुरी उपाय करने को कहा है। केंद्र ने कहा है कि इससे खाद्य तेलों की कीमत में 15 से 20 रुपए प्रति किलो ग्राम की कमी हो सकती हैं । जिन राज्यों को पत्र भेजा गया है उनमें राजस्थान , मध्य प्रदेश , महाराष्ट्र , गुजरात , उत्तर प्रदेश , पश्चिम बंगाल , तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश शामिल हैं।
केंद्र ने राज्यों से तेल के मूल्य में कमी का लाभ तुरंत उपभोक्ताओं को देने का आग्रह किया है । केंद्र ने हाल में कच्चे पाम , सोयाबीन और सूरजमुखी के आयात शुल्क को शून्य प्रतिशत तक कर दिया है । इसके साथ ही कृषि सेस में भी कमी की गई है ।