टॉप-न्यूज़मनोरंजनराज्यराष्ट्रीय

प्रभु राम की मनोहारी छवि का दर्शन करने पहुंचे सितारे

अयोध्या।  श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का साक्षी बनने उद्योग, राजनीति, खेल और फिल्म जगत की हस्तियां सोमवार को यहां पहुंची। इस अदभुद और औलोलिक क्षण का साक्षी बनने के लिये आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, योग गुरु स्वामी रामदेव, अध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद, स्वामी रामभद्राचार्य, साध्वी श्रृतंभरा और बजरंग दल के पूर्व अध्यक्ष महाराष्ट्र के भाजपा प्रभारी जयभान सिंह पवैया, आचार्य महामंडलेश्वर जूनापीठाधीश्वर अवधेशानंद गिरि जी महाराज, प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, जेके सीमेंट के मालिक निधिपति सिंघानिया, अनिल अंबानी, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, अनिल कुंबले, रविन्द्र जडेजा, बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल, मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचुड, दक्षिण भारतीय फिल्मो के सुपर स्टार रजनीकांत, बालीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, रणदीप हुड्डा, अभिनेत्री कंगना रानौत, पार्श्व गायक सोनू निगम, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद, भाजपा नेता बाबा बालकनाथ, शाहनवाज हुसैन समेत कई जानी मानी हस्तियां कार्यक्रम स्थल पहुंचे। इनके अलावा जैकी श्राफ, अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, विकी कौशल, कैटरीना कैप, आयुष्मान खुराना, रणवीर कपूर, आलिया भट्ट, फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी, रोहित शेट्टी, आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने मंदिर में अपनी मौजूदगी दर्ज करायी। इस अवसर पर पार्श्व गायक सोनू निगम, गायिका अनुराधा पोडवाल, शंकर महादेवन आदि ने अपनी प्रस्तुतियों से भक्ति रस की त्रिवेणी प्रवाहित की।

Leave a Reply