अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

श्रीलंका कच्चे तेल का भुगतान करने में असमर्थ

कोलंबो।  श्रीलंका के पास डॉलर की कमी होने के कारण वह लगभग 99,000 टन कच्चा तेल के लिए भुगतान नहीं कर पा रहा है। यह कच्चा तेल से भरा हुआ जहाज तीन सप्ताह से अनलोडिंग का इंतजार कर रहा है। यह जानकारी आइसलैंड समाचारपत्र ने मंगलवार को दी। आइसलैंड समाचारपत्र ने विद्युत और ऊर्जा मंत्रालय के हवाले से कहा कि कच्चा तेल वाहक जहाज ने कोलंबो बंदरगाह के पास 20 दिनों से ज्यादा समय से लंगर डाला हुआ है और 70 लाख डॉलर के भुगतान का इंतजार कर रहा है। समाचारपत्र के अनुसार, जहाज को विलंब शुल्क के रूप में प्रतिदिन 150,000 डॉलर का भुगतान करना पड़ रहा है। कच्चा तेल ‘यूराल’ से भरा हुआ जहाज 20 सितंबर को ही श्रीलंका के जलक्षेत्र में पहुंच गया था। श्रीलंका 1948 में अपनी स्वतंत्रता के बाद से सबसे खराब आर्थिक संकट का सामना कर रहा है, जिसके कारण देश में आवश्यक वस्तुओं की बहुत ज्यादा कमी हो गई है।

Leave a Reply