अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

श्रीलंका ने भारत से पाठ्यपुस्तकों की प्रिंटिंग के लिए मांगी मदद

कोलंबो।  श्रीलंका ने मंगलवार को भारत से अगले वर्ष के लिए पाठ्यपुस्तकों की प्रकाशन के लिए नया ऋण मांगा है। शिक्षा मंत्री सुशील प्रेमेजनाथ ने कहा कि भारतीय क्रेडिट लाइन के तहत पाठ्यपुस्तकों की प्रिंटिंग के लिए आवश्यक कागज, स्याही सहित कच्चे माल का आयात करने की दिशा में कदम उठाए गए हैं। श्रीलंका में कागज के आयात पर सरकारी प्रतिबंधों और चल रहे आर्थिक संकट के कारण आवश्यक वस्तुओं की बहुत किल्लत हो गई है। द आइलैंड अखबार के अनुसार, मार्च 2023 से शुरू होने वाले शैक्षणिक वर्ष के लिए पाठ्यपुस्तकों की प्रिंटिंग जनवरी तक पूरी की जानी है।

Leave a Reply