धीमी ओवर गति के लिए श्रीलंका पर जुर्माना
नयी दिल्ली। श्रीलंकाई टीम पर आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के चौथे मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। दासुन शनाका की अगुवाई वाली श्रीलंका की टीम ने शनिवार को खेले गए मैच में निर्धारित समय में दो ओवर कम किए थे। इस कारण आईसीसी के मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने उस पर यह जुर्माना लगाया हैं। शनाका ने अपनी गलती स्वीकार कर ली, इसलिए इस मामले में आगे सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। उल्लेखनीय है कि आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार खिलाड़ियों को उनकी टीम द्वारा आवंटित समय में गेंदबाजी करने में विफल रहने पर प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।