टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

भारत में स्पूतनिक वी टीके को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी

नयी दिल्ली, 

केन्द्र सरकार की एक विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) ने सोमवार को रूस की काेविड-19 वैक्सीन स्पूतनिक वी को आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दे दी। सूत्रों ने यह जानकारी दी। देश में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवाक्सिन के बाद स्पूतनिक वी कोरोना वायरस का तीसरा टीका है जिसके इस्तेमाल की मंजूरी दी गयी है।
ये कंपनी देगी सबसे सस्ती कोरोना वैक्सीन, बस इतनी है कीमत | Zee Business  Hindi
रूस के अनुसार स्पूतनिक वी दुनिया की पहली पंजीकृत कोविड वैक्सीन है। इसे 55 से अधिक देशों में पहले ही पंजीकृत किया जा चुका है। रूस की समाचार एजेंसी स्पूतनिक ने बताया कि भारत में आपातकालीन उपयोग की मंजूरी मिलने के साथ ही देश में स्पूतनिक वी वैक्सीन के निर्माता डॉ. रेड्डी लैबोरेटरीज के शेयर में सात प्रतिशत अधिक का उछाल देखा गया

Leave a Reply