चंडीगढ़टॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

दक्षिण पश्चिम मानसून पश्चिमोत्तर में शिथिल पड़ने से उमस भरी गर्मी बढ़ी

चंडीगढ़ ,

मानसून के पश्चिमोत्तर में लंबे समय से शिथिल पड़ने के कारण उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल रहे । मौसम केन्द्र के अनुसार अगले दो दिन तक तो मानसून के मेहरबान होने की कोई संभावना नहीं है लेकिन कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है। चंडीगढ में आज सुबह तेज हवा के साथ 24 मिमी वर्षा हुई जिसने गर्मी से कुछ राहत तो दी लेकिन धूप निकलने से उमस ने बेहाल किया । शहर का पारा 34 डिग्री ,अंबाला 18 मिमी तथा पारा 34 डिग्री , हिसार 36 डिग्री , करनाल 33 डिग्री , नारनौल 36 डिग्री रहा । रोहतक 36 डिग्री ,गुडगांव 36डिग्री ,भिवानी 37 डिग्री , सिरसा 36 डिग्री , अमृतसर ,पटियाला का पारा 35 डिग्री , पठानकोट 34 डिग्री , हलवारा 34 डिग्री , बठिंडा तथा फरीदकोट 35 डिग्री और गुरदासपुर का पारा 33 डिग्री रहा ।

Leave a Reply