अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

दक्षिण कोरिया ने 97 नागरिकों को लेबनान से बाहर निकाला

सोल।  दक्षिण कोरिया ने अपनी तरह के पहले अभियान में एक सैन्य विमान के माध्यम से लेबनान से 97 नागरिकों और उनके परिवार के सदस्यों को बाहर निकाला है। यह जानकारी दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को दी। मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक केसी-330 सैन्य परिवहन विमान ने लेबनान से 97 दक्षिण कोरियाई नागरिकों और उनके परिवार के सदस्यों को वापस लाने में मदद की और आज 12:50 (3:50 जीएमटी) बजे सियोल हवाई अड्डे पर उतरा। विमान में 96 दक्षिण कोरियाई नागरिक और एक दक्षिण कोरियाई परिवार का सदस्य शामिल जो लेबनानी नागरिक है। बयान में कहा गया है कि सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लेबनान और मध्य पूर्व में स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है तथा उनकी सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक उपाय किये जायेंगे। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक-योल ने बुधवार को देश के नागरिकों को सुरक्षित घर वापस लाने के लिए एक सैन्य परिवहन विमान को तत्काल भेजने का निर्णय लिया था। बयान के अनुसार लेबनान में लगभग 130 दक्षिण कोरियाई नागरिक थे, जिनमें राजनयिक और उनके परिवार के सदस्य शामिल नहीं हैं। वहीं ईरान में 110 और इजरायल में 480 दक्षिण कोरियाई नागरिक हैं।