टॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

सोनिया ने कांग्रेस सदस्यों को नए दायित्व की दी शुभकामनाएं

नयी दिल्ली, 

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रविवार को पार्टी के महासचिवों, प्रभारियों तथा कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्यों को नए दायित्वों की शुभकामनाएं दी। श्रीमती गांधी ने महासचिवों और प्रभारियों को संबोधित करते हुए कहा, “देश के लिए लगातार संघर्ष करना ही कांग्रेस संगठन का ध्येय रहा है। आज भी पूरे समर्पण से देश की सेवा ही हमारे संगठन का मूल मंत्र है।” उन्होंने कहा, “आप सब साथियों को जो दायित्व दिया गया है, उसका महत्व इसलिए भी अधिक है क्योंकि आज देश का प्रजातंत्र सबसे कठिन दौर से गुजर रहा है। देश में ऐसी सरकार काबिज हो गई है, जो देश के नागरिकों के हकों को मुट्ठीभर पूँजीपतियों के हाथों में सौंप देना चाहती है। इस सरकार ने करोड़ों किसानों के खिलाफ तीन काले कानून लाकर खेती पर हमला बोला है।”
Sonia Gandhi to continue as Congress president for now
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार हरित क्रांति को हराने की साजिश कर रही है। करोड़ों खेत मज़दूरों, बंटाईदारों, पट्टेदारों, किसानों, अनाज मंडियों में काम करने वाले ग़रीबों और छोटे दुकानदारों की रोजी-रोटी पर हमला बोला गया है। ये हमारा कर्तव्य है कि हम मिलकर इस षडयंत्र को विफल करें। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना महामारी में न सिर्फ मज़दूरों को दर-बदर की ठोकरें खाने को मजबूर किया, पर साथ-साथ पूरे देश को महामारी की आग में झोंक दिया। 21 दिन में कोरोना महामारी को हराने का दावा करने वाले प्रधानमंत्री ने देश को अपने हाल पर छोड़ दिया है। अपनी जवाबदेही से मुंह मोड़ लिया है। कोरोना महामारी से लड़ने को लेकर न इनके पास नीति है, न सोच है, न रास्ता और न ही कोई हल।

सोनिया का PM मोदी पर हमला, कहा- पीड़ितों की आवाज दबाना कौन सा राजधर्म है? -  Sonia gandhi writes letter congress leaders attack PM narendra modi economy  corona crisis democracy - AajTak
उन्होंने अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर भी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने देश के नागरिकों की मेहनत और कांग्रेस सरकारों की दूर दृष्टि से बनाई गई मजबूत अर्थव्यवस्था को तहस-नहस कर दिया है। जिस प्रकार से अर्थव्यवस्था औंधे मुंह गिरी है, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। आज युवाओं के पास रोज़गार नहीं है। 14 करोड़ के करीब रोज़गार खत्म हो गए हैं। उन्होंने कहा कि दलित भाइयों-बहनों का दमन किया जा रहा है। हमारी मासूम बेटियों को सुरक्षा देने के बजाय भाजपा सरकारें अपराधियों का साथ दे रही हैं। पीड़ित परिवारों की आवाज़ को दबाया जा रहा है। यह कौन सा राज धर्म है? अंत में उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि पार्टी के सब अनुभवी लोग इस कठिन समय में कठोर मेहनत कर देश पर आए इस संकट का मुकाबला करेंगे और भाजपा सरकार के इन प्रजातंत्र और देश विरोधी मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे।

Leave a Reply