टॉप-न्यूज़मनोरंजनराज्यराष्ट्रीय

सोनी सब के नए शो इत्ती सी खुशी से प्रभावित हुई सोनाली बेंद्रे

मुंबई।  बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे सोनी सब के नए शो इत्ती सी खुशी से बेहद प्रभावित हुई हैं। सोनाली बेंद्रे सोनी सब के नए शो इत्ती सी खुशी से खासा प्रभावित हुई हैं। सादगी भरी लेकिन दिल को छू लेने वाली कहानी वाला यह शो वही अपनापन और जुड़ाव दर्शाता है, जिसकी सराहना सोनाली पहले भी करती रही हैं। सोनाली बेंद्रे ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया कि आमतौर पर वह किताबें सुझाती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने दर्शकों से सोनी सब का शो इत्ती सी खुशी देखने का आग्रह किया।एक ऐसा टेलीविज़न शो जिसे वह बेहद सरल, ईमानदार और दिल को छू लेने वाला मानती हैं। उन्होंने कहा कि बहुत समय बाद किसी शो ने उनके दिल को इतनी सच्चाई से छुआ है। इत्ती सी खुशी को उन्होंने “नई ताज़गी की सांस” बताते हुए कहा, “इस शो में भावनाओं और हल्के-फुल्के पलों का बेहतरीन संतुलन है, इसलिए मैं इसे देखकर वास्तव में आनंद ले रही हूँ। उम्मीद है आप सब भी इसे देखेंगे और अपनी-अपनी ‘इत्ती सी खुशी’ पाएँगे। इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए सुम्बुल तौकरी ने लिखा, “आपके इतने प्यारे शब्दों के लिए दिल से आभारी हूँ सोनाली मैम ।यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है, ख़ासकर इसलिए क्योंकि मैं हमेशा से आपके काम की बड़ी प्रशंसक रही हूँ। यह प्रोत्साहन मेरे लिए और भी खास है।न्विता की यात्रा मेरे दिल के बहुत करीब है और मुझे खुशी है कि यह दर्शकों से वैसे ही जुड़ रही है, जैसी हमने उम्मीद की थी। इत्ती सी खुशी सोमवार से शनिवार तक रात नौ बजे सिर्फ सोनी सब पर प्रसारित होता है।