अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर सोमालिया के प्रधानमंत्री बर्खास्त

मोगादिशु ,

सोमालिया के राष्ट्रपति मोहम्मद फरमाजो ने भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर प्रधानमंत्री मोहम्मद हुसैन रोबल को उनके पद से हटा दिया है। श्री रोबले के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच जारी है। आरएफआई प्रसारक ने सोमवार को राष्ट्रपति कार्यालय से जारी बयान के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। श्री रोबल की बर्खास्तगी देश के नौसैनिक बलों से अपने निजी लाभ के लिए जमीन हड़पने के आरोपों से जुड़ी है।


रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति ने कहा कि श्री रोबल ने आरोप से इनकार किया है और इस मुद्दे की चल रही जांच को कमजोर करने का प्रयास किया है। इसके साथ ही राष्ट्रपति ने सोमाली नौसैनिक कमांडर, ब्रिगेडियर जनरल कैबडिक्सामीड मैक्समेड दिरिर के निलंबन का भी आदेश दिया है। सोमालिया के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के बीच कई असहमतियों को लेकर कई महीनों से तनाव चल रहा है, जिसमें अप्रैल में श्री फरमाजो के अपने चौथे कार्यकाल को दो और वर्षों तक बढ़ाने के फैसले और सितंबर में चुनाव कराने के लिए श्री रोबल के जनादेश को स्थगित करना शामिल है।

Leave a Reply