टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

दिल्ली में ‘मुस्कान साहित्य महोत्सव’ का आयोजन शीत ऋतु में

नयी दिल्ली।  प्रभा खेतान फाउंडेशन और एजुकेशन फॉर ऑल ट्रस्ट की ओर से बाल लेखकों के लिए तीन दिवसीय ‘मुस्कान साहित्य महोत्सव’ का आयोजन इस वर्ष आगामी शीत ऋतु में किया जाएगा। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि साहित्य उत्सव प्रतिवर्ष आयोजित किए जाते हैं लेकिन इस बार उत्सव में बच्चे लेखनी के द्वारा खुद को देश भर के लोगों के सामने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे, जिससे अन्य बच्चों को बाल लेखकों से जुड़ने का मौका मिलेगा। कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से आठ से 14 वर्ष की आयु के लगभग 25 बाल लेखक भाग लेंगे। इससे पहले इस उत्सव के माध्यम से बच्चों के लेखक, सुधा मूर्ति, रूपा पाई, खुरुन्निसा ए, शोभा थरूर श्रीनिवासन को प्रदर्शित कर चुकी हैं, जो बच्चों के बीच साहित्य को लोकप्रिय बनाने का प्रयास करते आ रहे हैं। यह महोत्सव आईजीएनसीए (इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर द आर्ट्स) के सहयोग से साहित्य अकादमी के साथ ज्ञान भागीदार के रूप में आयोजित किया जाएगा।

Leave a Reply