छोटे उद्योगों को सौर ऊर्जा का क्रेडिट देने के लिए विश्व बैंक से बातचीत: गडकरी
नयी दिल्ली ,
केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री नितिन गडकरी ने छोटे उद्योगों से सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करने की अपील करते हुए मंगलवार को कहा कि उन्हें इसका क्रेडिट देने के लिए विश्व बैंक के साथ बातचीत चल रही है। श्री गडकरी ने ‘रूफटॉप सोलर’ के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए आयोजित एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि छोटे उद्योगों को सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे उनकी लागत में कमी आएगी और मुनाफे में इजाफा होगा। उन्होंने कहा कि छोटे उद्योगों को सौर ऊर्जा की क्रेडिट गारंटी देने के लिए विश्व बैंक के साथ बातचीत चल रही है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि यह जल्दी ही पूरी हो जाएगी और छोटे उद्योगों को सौर ऊर्जा के क्रेडिट का लाभ मिलने लगेगा।
इस अवसर पर केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग सचिव बी बी स्वैन , नवीन और नवीकरणीय उर्जा सचिव इंदु शेखर चतुर्वेदी और विश्व बैंक के भारत में निदेशक जुनैद अहमद भी मौजूद थे। श्री गडकरी ने कहा कि भारतीय छोटे उद्योग ऊर्जा के लिए भारी कीमत चुकाते हैं. यह कीमत कुल लागत का पांचवा हिस्सा होती है। सौर ऊर्जा से प्राप्त ऊर्जा बेहद सस्ती होगी और छोटे उद्योगों को मुनाफा अर्जित करने में मदद करेगी। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा के संबंध में छोटे उद्योगों के भी जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए और छोटे उद्यमी को इसके लाखों के बारे में बताया जाना चाहिए।