भारतीय तटरक्षक के लिए छह अत्याधुनिक स्वदेशी पोत खरीदे जायेंगे
नयी दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने भारतीय तट रक्षक के लिए नयी पीढ़ी के छह अपतटीय गश्ती पोत की खरीद के लिए मझगांव डॉकयार्ड शिपबिल्डर्स लिमिटेड के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। रक्षा मंत्रालय के अनुसार इस खरीद पर (भारतीय-आईडीडीएम) श्रेणी के तहत कुल 1614.89 करोड़ रुपये की लागत आयेगी । इन छह पोत में से चार पुराने पोत की जगह लेंगे जबकि दो अन्य से भारतीय तटरक्षक बेड़े में वृद्धि होगी।
इस खरीद का उद्देश्य भारतीय तटरक्षक की क्षमता को बढाना है। ये आधुनिक और उच्च तकनीक वाले पोत निगरानी, कानून प्रवर्तन, खोज और बचाव, समुद्री प्रदूषण से निपटने और मानवीय सहायता सहित अन्य महत्वपूर्ण क्षमताओं को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इन बहुउद्देश्यीय अत्याधुनिक पोत को स्वदेशी डिजाइन से देश में ही विकसित और निर्मित किया जाएगा। इन सभी पोत काे 66 महीनों की अवधि में तटरक्षक बल को सौंप दिया जाएगा।