छह मैराथन धावकों ने एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों के लिए क्वालीफाई किया
नयी दिल्ली,
छह एलीट धावकों ने रविवार को प्रतिष्ठित एजिस फ़ेडरल लाइफ इंश्योरेंस नयी दिल्ली मैराथन से आगामी एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों के लिए क्वालीफाई कर लिया। ओलम्पियन नितेन्द्र सिंह रावत ने गर्म सुबह शुरुआत से बढ़त बनाये रखते हुए पूर्ण मैराथन का खिताब 2:16.05 का प्रभावशाली समय लेकर जीता। अनीश थापा मगर (2:16.41) और अनिल कुमार सिंह (2:16.47) ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। जुलाई-अगस्त में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिए समय 2:18:40 (पुरुष) और 2:38:19 (महिला) था जबकि सितम्बर में होने वाले एशियाई खेलों के लिए यह समय क्रमशः 2:18:48 और 2:39.28 था।आशीष कुमार (2:17.04), एबी बेल्लियप्पा (2:17.09) और कालिदास लक्ष्मण हिरावे (2:18.14) तीन अन्य पुरुष धावक थे जिन्होंने क्वालिफाइंग मार्क के नीचे का समय निकालकर नयी दिल्ली मैराथन को काफी सफल बना दिया।
एजिस फ़ेडरल लाइफ इंश्योरेंस के मुख्य मार्केटिंग अधिकारी कार्तिक रमन ने कहा, “हमें ख़ुशी है कि छह एलीट एथलीटों ने राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के लिए टिकट हासिल कर लिया है। मैराथन काफी रोमांचक रही जिसमें धावकों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इस मैराथन का आयोजन एनईबी स्पोर्ट्स ने किया और इसे एएफआई द्वारा राष्ट्रीय मैराथन चैंपियनशिप के रूप में मान्यता प्राप्त है। कुल 13 हजार धावकों ने इसमें हिस्सा लिया जबकि 6500 से अधिक धावक हाफ मैराथन में थे जबकि 2000 से अधिक धावक 10 के में उतरे। पूर्ण मैराथन में करीब 2500 धावक उतरे जिसने इसे वर्ष की पहली बड़ी दौड़ बना दिया। ज्योति गावटे ने पूर्ण मैराथन का खिताब जीता लेकिन उनका 3:01.20 का समय इस वर्ष बाद में होने वाले दोनों मेगा आयोजनों का टिकट दिलाने के लिए पर्याप्त नहीं था। नूपुर सिंह (3:16.03)और डिस्केट डोलमा (3:22.06) विजय मंच पर पहुंचने वाली दो अन्य एथलीट थी। रुपन देबनाथ (हाफ मैराथन, पुरुष ;1:12.02), ताशी लाडोल (हाफ मैराथन, महिला; 1:27.48); अभिषेक चौधरी (10के, पुरुष , 0:32.03) और अश्विनी जाधव (10के, महिला 0:39.22) अन्य विजेता रहे।