टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

सिसोदिया पंजाब के प्रभारी और सत्येन्द्र जैन सह प्रभारी बनाये गए

नयी दिल्ली।  दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पंजाब आम आदमी पार्टी (आप)के नए प्रभारी और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन सह प्रभारी बनाए गए हैं। ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर यहां शुक्रवार को हुई पार्टी की पीएसी बैठक में श्री सिसोदिया को पंजाब प्रभारी बनाने का निर्णय हुआ। नए फेरबदल के तहत ‘आप’ ने श्री सौरभ भारद्वाज को दिल्ली का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है।

पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय गुजरात का प्रभारी और श्री दुर्गेश पाठक को सह प्रभारी बनाया गया है। श्री पंकज गुप्ता को गोवा का प्रभारी बनाया गया है। गोवा के लिए तीन सह प्रभारी बनाये गए हैं जिनमें सर्वश्री दीपक सिंगला, अंकुश नारंग और आभाष चंदेला शामिल है। पार्टी के संगठन महासचिव संदीप पाठक को छत्तीसगढ़ प्रभारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। श्री मेहराज मलिक को जम्मू-कश्मीर का अध्यक्ष बनाया गया है।