खेल समाचारटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

सिंधु डेनमार्क ओपन के प्री-क्वार्टरफाइनल में, लक्ष्य सेन हुए बाहर

ओडेंस (डेनमार्क)।  भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने मंगलवार को डेनमार्क ओपन 2024 टूर्नामेंट में महिला एकल स्पर्धा के राउंड ऑफ 16 में जगह बना ली है। आज हुए मैचों में केवल पीवी सिंधु ने अगले राउंड में जगह बनाई, शेष अन्य भारतीय खिलाड़ी अपने-अपने मुकाबलों मे हारकर बाहर हो गए। सिंधु ने पहले गेम 21-8 से आसान जीत दर्ज की। दूसरे गेम में सिंधु 12-7 से आगे थीं, लेकिन बैडमिंटन रैंकिंग में 28वें स्थान पर काबिज चीनी ताइपे की पाई यू पो को रिटायर होना पड़ा। सिंधु की पाई यू पो पर सात मुकाबलों में यह पांचवीं जीत थी।

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने पहले गेम की आक्रामक शुरुआत की और शानदार स्मैश के साथ 10-2 से बढ़त बना ली। अपनी बढ़त को बनाए रखते हुए सिंधु ने चीनी ताइपे की शटलर को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया। इसी के साथ भारतीय शटलर ने 13 अंकों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली, जिसे कम करना पाई यू पो के लिए नामुमकिन रहा। सिंधु ने इस गेम को 21-8 से आसानी से जीत लिया। दूसरे गेम में भी भारतीय शटलर ने अपनी लय को बनाए रखा और 9-4 से चीनी ताइपे की खिलाड़ी पर बढ़त बनाई। वहीं, पाई यू को अंक अर्जित करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा और इस दौरान वह गेम के बीच में ही रिटायर हो गईं। इस गेम में भी सिंधु 12-7 से आगे चल रही थीं।

वहीं लक्ष्य सेन को पुरुष एकल के राउंड ऑफ 32 मुकाबले में चीन के लू गुआंग जू से हार का सामना करना पड़ा। एक घंटा और दस मिनट तक चले मैच में लक्ष्य को 21-12, 19-21, 14-21 से हार मिली। सेन ने चीनी शटलर को कड़ी टक्कर देते हुए पहला गेम 21-12 से जीता, लेकिन लू गुआंग जू ने दूसरे गेम में वापसी करते हुए मैच को तीसरे गेम तक पहुंचा दिया और चीनी शटलर ने अपना शानदार खेल जारी रखते हुए जीत दर्ज की।

महिला एकल स्पर्धा के पहले राउंड में मालविका बंसोड़ को वियतनाम की थ्यू लिन्ह गुयेन से सीधे गेम में 13-21, 12-21 से हार मिली। जबकि थाईलैंड की सुपानिदा केटेथोंग से आकर्षी कश्यप को 13-21, 12-21 से हराया। इसके अलावा महिला युगल स्पर्धा में रितुपर्णा पांडा और स्वेतापर्णा पांडा की जोड़ी चीनी ताइपे की चांग चिंग हुई/यांग चिंग टुन की जोड़ी से 18-21, 22-24 से पहले राउंड में हारकर बाहर हो गई।