बुसानन को हराकर सिंधु जापान मास्टर्स के दूसरे दौर में
कुमामोटो (जापान)। भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने बुधवार को जापान मास्टर्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान को हराकर टूर्नामेंट के अगले दौर में जगह बना ली हैं। सिंधु ने आज यहां खेले गये मुकाबले में अपने स्मैश और ड्रॉप्स का शानदार प्रदर्शन करते हुए थाई प्रतिद्वंद्वी बुसानन को 21-12, 21-8 से शिकस्त दी। दूसरे दौर में भारतीय खिलाड़ी सिंधु का मुकाबला मिशेल ली से होगा।
सिंधु की शुरुआत खराब रही और इसका फायदा उठाते हुए बुसानन ने पहले गेम की शुरुआत में 5-1 की बढ़त बना ली। लेकिन इसके बाद भारतीय खिलाड़ी ने शानदार खेल का मुजाहिरा करते हुए स्कोर 7-7 कर दिया और फिर उसे बढ़ाकर 11-9 कर दिया। सिंधु ने ब्रेक के बाद अपनी बढ़त को 14-10 कर दिया। सिंधु ने लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए 21-12 से पहला गेम जीत लिया।
दूसरे गेम में सिंधु ने शानदार शुरुआत की। इस दौरान बुसानन ने वापसी करने के लिए संघर्ष करती हुई देखी गई लेकिन सिंधु ने 4-0 की बढ़त बनाई। इसके बाद सिंधु की कुछ गलतियों का फायदा उठाते हुए बुसानन ने स्कोर 4-5 कर दिया। सिंधु ने वापसी की 10-5 का स्कोर कर दिया। सिंधु लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए स्कोर 21-8 कर दूसरा गेम और मैच जीत लिया।