टॉप-न्यूज़मनोरंजनराज्यराष्ट्रीय

22 सितंबर को रिलीज होगी श्रेयस तलपड़े की फिल्म ‘लव यू शंकर’

मुंबई।  बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े की एनिमेशन फिल्म ‘लव यू शंकर’ 22 सितंबर को रिलीज होगी। राजीव एस रुइया द्वारा निर्देशित एनिमेशन फिल्म ‘लव यू शंकर’ में श्रेयस तलपड़े , तनीषा मुखर्जी की मुख्य भूमिका है। वहीं इस फिल्म के निर्माण का काम सुनीता देसाई ने अज्ञात के बैनर तले किया है। इस फिल्म की कहानी एक 8 साल के लड़के और भगवान शिव की है।

श्रेयस तलपड़े ने बताया यह फिल्म वास्तव में मेरे लिए खास है और पुनर्जन्म पर आधारित है। कहानी लंदन से बनारस आने वाले एक लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है और वहीं से मेरी कहानी शुरू होती है। इसमें काफी ड्रामा, हास्य और बाकी कई चीजें हैं। लव यू शंकर में श्रेयस तलपड़े, तनीषा मुखर्जी, संजय मिश्रा, मान गांधी, अभिमन्यु सिंह, पत्रिक जैन, हेमंत पांडे और इलाक्षी गुप्ता की अहम भूमिका है।लव यू शंकर चार भाषा, हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में 22 सितंबर को रिलीज होगी।