टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

दुकानें ऑड-ईवन आधार पर खुलेंगी, मेट्रो 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेगी: केजरीवाल

नयी दिल्ली, 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए शनिवार को कुछ और गतिविधियों को शुरू करने की घोषणा की जिसके तहत सोमवार से बाजार और माल्स ऑड-ईवन आधार पर खुलेंगे और मेट्रो का संचालन 50 फीसदी क्षमता के साथ शुरू किया जाएगा। श्री केजरीवाल ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में अनलाॅक को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि ऑड-ईवन आधार पर बाजार और माॅल्स की आधी दुकानें एक दिन खुल सकेंगी और आधी दुकानें दूसरे दिन सुबह दस बजे से रात आठ बजे तक खुल सकेंगी। इसके अलावा, आवश्यक सेवाओं में काम करने वाले 100 फीसदी कर्मचारी काम करेंगे, जबकि सभी निजी कार्यालय 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के करीब 400 मामले आए हैं, जबकि संक्रमण दर घटकर 0.5 फीसद पर आ गई है। दिल्ली में कोरोना की स्थिति अब काफी नियंत्रण में है और भगवान करे कि ऐसे ही नियंत्रण में रहे।

Delhi Metro To Resume Services With 50 Pc Capacity: Delhi CM Arvind Kejriwal  | दिल्ली में ऑड-ईवन के तर्ज पर बाजार-मॉल खुलेंगे, 50 फीसदी यात्रियों के साथ  चलेगी मेट्रो
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में अब धीरे-धीरे कोरोना की स्थिति बेहतर होती जा रही है। उसी को देखते हुए पिछले हफ्ते से हम लोगों ने अनलॉक करने की प्रक्रिया शुरू की थी। दिल्ली में अगर कोरोना की स्थिति बेहतर हो रही है, तो अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाना भी बहुत जरूरी है। पिछले हफ्ते हमने कंस्ट्रक्शन वर्कर्स और फैक्टरी, यह दो सेक्टर खोले थे। पिछले एक हफ्ते से कंस्ट्रक्शन गतिविधियां और फैक्टरी दोनों खुली हुई हैं। उन्होंने कहा, “ पिछले सप्ताह मैने लाॅकडाउन का जो एलान किया था, वह सोमवार सुबह पाँच बजे तक प्रभावी है। उसके आगे भी लॉकडाउन जारी रहेगा, लेकिन काफी सारी और गतिविधियों में रियायत दी जा रही है और उनको खोला जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में जितने भी निजी कार्यालय हैं, वे सभी 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले जा सकते हैं, लेकिन यह कोशिश करेंगे कि ज्यादा से ज्यादा लोग वर्क फ्राम होम करें। निजी कार्यालय अपने समय को व्यवस्थित करने की कोशिश करें, ताकि सब लोग एक साथ सड़क पर पर न आएं। वहीं, जो स्टैंडअलोन शॉप हैं और जो आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराने वाली दुकानें हैं, वह ऑड-ईवन के आधार पर नहीं, बल्कि रोज खुलेंगी। दिल्ली मेट्रो का संचालन 50 फीसद क्षमता के साथ शुरू किया जा रहा है और ई-कॉमर्स के जरिये सामान बेचने की प्रक्रिया भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि आने वाले हफ्ते में भी कोरोना कि स्थिति अगर काबू में रही, तो और कई गतिविधियों को अगले सप्ताह शुरू किया जायेगा।

Leave a Reply