मेक्सिको में फुटबॉल मैच के दौरान गोलीबारी, चार की मौत
मेक्सिको सिटी। मेक्सिको के मध्य प्रांत मोरेलोस में एक फुटबॉल मैच में सशस्त्र संदिग्धों ने गोलीबारी की, जिसमें एक पूर्व मेयर सहित कम से कम चार लोग मारे गए हैं। यह जानकारी स्थानीय अभियोजक का कार्यालय ने दी। कार्यालय के मुताबिक गोलीबारी स्थानीय समयानुसार गुरुवार ( अंतरराष्ट्रीय समय के मुताबिक शुक्रवार को तड़के 02. 15 बजे) पर येकापिक्सटला शहर में हुई। कार्यालय के अनुसार सशस्त्र संदिग्ध आए और वहां मौजूद लोगों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। इस घटना में येकापिक्सटला के पूर्व मेयर रिफ्यूजियो अमारो लूना सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। कार्यालय ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि इस घटना में करीब 10 लोग घायल हुए हैं। मेक्सिको के रक्षा मंत्रालय के अनुसार मोरेलोस में हिंसक घटनाएं बढ़ रही हैं। यह प्रांत अपहरण की घटनाओं के मामले में देश में पहले स्थान पर है।