शेख हसीना सोमवार को आएंगी भारत
ढाका। बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत की चार दिवसीय यात्रा पर सोमवार को दिल्ली पहुंचेंगी। इस दौरान भारत और बंगलादेश के बीच कई समझौतों और समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है। इन समझौतों और एमओयू में जल प्रबंधन, रक्षा, रेलवे, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और सूचना एवं प्रसारण शामिल होंगे। ढ़ाका में विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत यात्रा के दौरान हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगी और द्विपक्षीय वार्ता करेंगी। उन्होनें कहा कि रक्षा सहयोग, निवेश, व्यापारिक संबंधों को बढ़ावा, विद्युत और उर्जा क्षेत्रों में सहयोग, साझा नदी जल वितरण, जल संसाधन प्रबंधन, सीमा प्रबंधन, मादक पदार्थों और मानव तस्करी जैसे मुद्दों को प्राथमिकता दी जाएगी। अधिकारी ने कहा कि यूक्रेन संकट, वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी और कोविड-19 महामारी के बीच सुश्री हसीना का यह दौरा बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इससे पहले बंगलादेशी प्रधानमंत्री कोविड महामारी से पहले 2019 में भारत की यात्रा आयी थीं। बंगलादेश की सरकार ने कहा कि उनकी यात्रा दोनों देशों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री शेख हसीना की अगामी दिल्ली यात्रा से दोनों देशों के बीच बहुआयामी संबंध स्थापित जिनमें ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंध, आपसी विश्वास और समझ शामिल हैं। प्रधानमंत्री के साथ उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आएगा, जिसमें कई मंत्री, सलाहकार, सचिव और वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। बंगलादेशी प्रधानमंत्री के साथ वहां के व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि भी आएंगे। प्रधानमंत्री भारतीय उद्योग महासंघ (सीआईआई) की एक व्यापारिक कार्यक्रम में भी शामिल होंगी। सुश्री हसीना के भारत पहुंचने पर प्रधानमंत्री उनकी औपचारिक रूप से अगवानी करेंगे और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। वह राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगी। सुश्री शेख हसीना की उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मिलने की संभावना है। हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करने के बाद में सुश्री शेख हसीना प्रधानमंत्री के दोपहर के भोज में भी शामिल होंगी।