टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

शाह ने जम्मू कश्मीर की स्थिति की समीक्षा की

नयी दिल्ली,

जम्मू कश्मीर में विशेष वर्ग के लोगों की हत्या की बढ़ती घटनाओं के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, रॉ प्रमुख सामंत गोयल और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की। सूत्रों के अनुसार बैठक में  शाह को जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ दिनों के दौरान सैनिकों तथा असैनिकों पर हमले तथा उनकी हत्या की घटनाओं के बाद उत्पन्न स्थिति की जानकारी दी गई। सूत्रों का कहना है कि  शाह ने आतंकवादियों और घाटी में भय का माहौल फैलाने वालों से सख्ती के साथ निपटने को कहा है।


केंद्रीय गृह मंत्री शुक्रवार को भी एक बैठक में केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था की व्यापक समीक्षा करेंगे। इस बैठक में विशेष रुप से अमरनाथ यात्रा के दौरान सुरक्षा तैयारियों का जायजा लेने के साथ-साथ सभी जरूरी इंतजामों पर चर्चा की जाएगी। उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर में पिछले एक सप्ताह के दौरान एक बैंक कर्मी तथा एक अध्यापिका की अलग-अलग घटनाओं में हत्या की गई जिसे लेकर लोगों में काफी आक्रोश है। इन घटनाओं को देखते हुए कश्मीरी पंडितों और हिंदू समुदाय के अन्य लोगों में आशंकाओं तथा भय का माहौल बना हुआ है।

Leave a Reply