शाह ने गुजरात में नौ आक्सजीन संयंत्रों का लोकार्पण किया
नयी दिल्ली,
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज गुजरात में वल्लभ यूथ ऑर्गनाइज़ेशन द्वारा स्थापित नौ ऑक्सीजन संयंत्रों का वर्चुअल लोकार्पण किया। श्री शाह ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में वायरस ने बड़ी तेज़ी से अपना स्वरूप बदलना शुरू किया और इसने मानव की सेहत पर बुरा असर डाला। बहुत कम समय में इसको नियंत्रित कर ढलान की ओर ले जाने में हम सब को सामूहिक सफलता मिली है। अगर इसका विश्लेषण करें तो दुनिया के विकसित देशों में भी व्यवस्था चरमराती नज़र आयी लेकिन देश में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में इसके ख़िलाफ़ याेजना बनाकर लड़ाई लड़ी गई।
उन्होंने कहा कि दूसरी लहर में बहुत से लोगों ने अपनों को गंवाया है और अनेक लोगों को लंबे समय तक अस्पताल में रहना पड़ा। अपने प्रियजनों को गंवाने वालों के प्रति उन्होंने संवेदना व्यक्त की । उन्होंने कहा कि इस आपदा में अग्रिमपंक्ति के कर्मियों, डॉक्टर, नर्स, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा स्वयं सेवकों ने जिस प्रकार अपना हित भूलकर समाज और बीमार लोगों के लिए तथा गरीबों के लिए काम किया है वह सराहनीय है। उन्हीं के कारण यह लड़ाई इस मुक़ाम पर पहुँची है। जब श्रमिक अपने घरों को लौट रहे थे हज़ारों स्वयंसेवी संस्थाओं ने उनके भोजन,पानी,ठहरने और उनको अपने गंतव्य तक पहुँचाने की बड़ी व्यवस्था की। सरकार अकेले यह काम नहीं कर सकती थी। श्री शाह ने कहा कि इसी कड़ी में श्री व्रजराजकुमार महाराजजी के तत्वावधान में वल्लभ यूथ ऑर्गनाइज़ेशन ने तिलकवाड़ा, सागबरा, सोला (अहमदाबाद), दस्करोई (अहमदाबाद), कलावाद (जामनगर), कपडवांजी, मेहसाणा, भनवाड़ (द्वारका) और पोरबंदर में नौ ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण हो रहा है। यह संगठन है देश और दुनियाभर के वैष्णव संप्रदाय के युवाओं को एकत्र कर समाज सेवा के लिए एक बहुत बड़ा और सफल प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि शायद यह पहला स्वयंसेवी संस्थान है जिसने 29 ऑक्सीजन प्लांट लगाए हैं।