उत्तर प्रदेशटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

मोदी के सहज, सरल अंदाज की मुरीद हुईं शबाना परवीन

प्रयागराज, 

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मंगलवार को आयोजित महिला सशक्तिकरण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सहारनपुर की शबाना परवीन फूले नहीं समा रही हैं। शबाना को यकीन ही नहीं हो पा रहा है कि आज उनसे देश के प्रधानमंत्री खुद मुखातिब थे। मोदी ने प्रदेश के 75 जिलों से लगभग 2.5 लाख महिलाओं के साथ संवाद कायम करने के दौरान कुछ बैंकिंग करेस्पांडेंट सखियों (बीसी सखी) से अलग से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सहारनपुर की बीसी सखी शबाना परवीन के मासूम बच्चे को अपनी गोद में उठाकर जिस तरह से लाड़ दुलार किया उसे देखकर न सिर्फ परवीन बल्कि पंडाल में मौजूद अन्य बीसी सखियां भी प्रधानमंत्री के सहज सरल स्वभाव की मुरीद हो गयीं। इस समारोह में बीसी सखियों के बच्चों को खिलानेे की प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी इस कदर सराही गयीं कि घंटों तक ये तस्वीरें ट्रेंड भी करती रहीं। समारोह के बाद परवीन ने बताया कि मोदी ने न केवल उनसे बात की बल्कि उनकी नौ माह की गुड़िया सिदरा पर भी प्यार-दुलार बरसाया। परवीन, सहारनपुर जिले के रामपुर मनिहारन ब्लाक स्थित ग्राम सिरसलिकलां की रहने वाली हैं। उनका कहना है कि जिस देश में प्रधानमंत्री खुद गांव की महिलाओं से सीधे संवाद करते हों, उस देश की तरक्की को कोई रोक नहीं सकता।


उन्होंने बताया कि मोदी ने परवीन से उनके काम के बारे में पूछते हुये जानना चाहा कि एक नन्हीं सी बच्ची की देखभाल के बीच वह बैंकिंग कामकाज कैसे करती हैं? परवीन ने कहा कि प्रधानमंत्री के सवाल का जवाब देने से पहले तो वह घबरा गयीं लेकिन जब मोदी ने सिदरा को दुलारते हुये बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ाया तब फिर वह सहज हाेकर उनके सवालों का जवाब देने लगीं। उल्लेखनीय प्रयागराज में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने जहां एक ओर ‘नारी शक्ति, देश की शक्ति’ का मंत्र दिया तो वहीं उन्होंने सरकारी प्रोत्साहन व योजनाओं से जुड़कर स्वावलंबन से आत्मनिर्भरता की डगर पर बढ़ चलीं महिलाओं से संवाद भी किया। यह संवाद बिलकुल ही अनौपचारिक था।

Leave a Reply