अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

जापान में भीषण लू की चेतावनी जारी

टोक्यो।  जापान के 47 प्रान्तों में से 38 प्रांत के लिये भीषण लू चलने की चेतावनी जारी की गयी है। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) ने बताया कि सोमवार को कुछ क्षेत्रों में भीषण लू चलने के आसार हैं। उच्च दबाव प्रणाली के कारण मुख्य रूप से पूर्वी और पश्चिमी जापान में धूप और गर्म मौसम बना रहेगा, तथा कुमागाया, कोफू और हमामात्सू शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार है।

जेएमए के अनुसार, सैतामा, माएबाशी, क्योटो और ओकायामा शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, जबकि मध्य टोक्यो, उत्सुनोमिया, ओत्सु और कोच्चि शहरों में 38 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने के आसार हैं। मौसम अधिकारियों ने लोगों को इस मौसम में सतर्कता बरतने की सलाह दी। उन्हें अकारण घर से बाहर नहीं निकलने और व्यायाम नहीं करने की सलाह दी गयी है, साथ ही पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थ और नमक का सेवन करने को कहा गया है।