बंगलादेश में चक्रवातीय तूफान से सात लोगों की मौत
ढाका। भीषण चक्रवातीय तूफान रेमल के कारण बंगलादेश के अलग-अलग स्थानों पर प्रचंड आंधी आने और मूसलाधार वर्षा होने की वजह से सात लोगों की मौत हो गयी। बंगलादेश के पांच दक्षिण और दक्षिण-पूर्व तटीय जिलों में रविवार रात चक्रवातीय तूफान के कारण लोगों की मौत की सूचना मिली। इस बीच दो लोगों के लापता होने की भी रिपोर्ट है। बंगलादेश मौसम विज्ञान विभाग (बीएमडी) में चक्रवातीय चेतावनी केन्द्र के उप निदेशक मोहम्मद शमीम अहसन ने शिन्हुआ बताया कि दक्षिणी बंगलादेश के तटों पर शक्तिशाली तूफान ने स्थानीय समयानुसार करीब आठ बजे दस्तक दी। इसके साथ तेज हवाएं चलने लगी और आंधी जैसी स्थिति बन गयी।
चक्रवात के कारण करीब 12 से अधिक तटीय जिलों में फसलें क्षतिग्रस्त हो गयी है और 10 सबसे संवेदनशील जिलों से करीब आठ लाख लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। कॉक्स बाज़ार, चट्टोग्राम, पटुआखाली और अन्य जिलों के तटीय क्षेत्रों तथा अन्य जिलों में सोमवार को भीषण बाढ़ आयी। बंगलादेश में तटीय इलाकों में तेज हवाओं के कारण बिजली के खंभे उखड़ गये, जिससे बिजली आपूर्ति ठप हो गई। बंगलादेश के आपदा प्रबंधन एवं राहत राज्य मंत्री मोहम्मद मोहिबुर रहमान ने बताया कि प्रभावित लोगों की सहायता के लिए पर्याप्त उपाय किये गये हैं।