उत्तर प्रदेशखेल समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीयलखनऊ लाइव

नवाब नगरी में 16 अगस्त से शुरू होगी सीनियर जूडो चैंपियनशिप

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 16 अगस्त से खेली जाने वाली सीनियर राष्ट्रीय जूडो चैंपियनशिप में करीब 700 खिलाड़ी और स्टाफ हिस्सा लेंगे। एसोसिएशन के सचिव महेश कुमार गुप्ता ने शनिवार को यहां पत्रकारों को बताया कि यूपी जूडो एसोसिएशन के तत्वावधान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर 16 से 20 अगस्त के बीच खेली जाने वाली प्रतियोगिता में कई अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी व ओलम्पियन हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में खेली जायेगी जिसमें पुरूष व महिलाओं दोनो वर्गो में 07-07 भारवर्ग हैं। पुरूष वर्ग में 60 किग्रा,66 किग्रा,73 किग्रा,81 किग्रा,90 किग्रा,100 किग्रा और +100 किग्रा भार वर्ग रखे गये है जबकि महिलाओं में 48,52,57,63,70,88 और +78 किग्रा भारवर्ग निर्धारित किये गये हैं। प्रत्येक भारवर्ग में एक स्वर्ण,एक रजत और दो कांस्य पदक के अलावा एक बेस्ट जूडोका (पुरूष) और एक बेस्ट जूडोका (महिला) ट्राफी भी होगी। इसके अलावा ओवल आल और रनर्स अप ट्राफी भी आकर्षण का केन्द्र रहेंगी। उन्होने बताया कि आन्ध्र प्रदेश,असम,बिहार,छत्तीसगढ़,चंडीगढ़,दिल्ली,गोवा,गुजरात,झारखण्ड,जम्मू कश्मीर, तमिलनाडु,हरियाणा, हिमाचल प्रदेश,कर्नाटक,राजस्थान,महाराष्ट्र-ए,महाराष्ट्र-बी,तेलंगाना,त्रिपुरा,पश्चिम बंगाल,पांडिचेरी, पंजाब, केरल,मध्य प्रदेश,मणिपुर,मेघालय,मिजोरम,उड़ीसा,उत्तराखण्ड,अरूणाचल प्रदेश,उत्तर प्रदेश,सीआरपीएफ, सीआईएसएफ,बीएसएफ, आईटीबीपी,रेलवे,ऑल इण्डिया स्पोर्टस् कन्ट्रोल बोर्ड और एसएससीबी की टीमें इस प्रतियोगिता में भाग लेगी।


प्रतियोगिता के लिये टीमो का आगमन 16 अगस्त को होगा जबकि औपचारिक उदघाटन 17 अगस्त को सुबह 11 बजे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और खेलमंत्री गिरीश यादव करेंगे वहीं प्रतियोगिता का समापन 19 अगस्त को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी और 20 अगस्त को सभी खिलाड़ी यहां से वापस रवाना हो जायेंगे। उन्होने बताया कि पिछले 28 वर्षों के इतिहास में 16 राष्ट्रीय व चार अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का आयोजन करके यूपी जूडो एसोसिएशन ने अपना नाम देश में सर्वश्रेष्ठ आयोजकों में अंकित कर लिया है। पिछले साल विशाखापतनम में आयोजित सीनियर नेशनल जूडो चैम्पियनशिप में उत्तर प्रदेश को एक रजत पदक मिला था। इस अवसर पर एसोसिएशन की महासचिव आयषा मुनव्वर,सीईओ मुनव्वर अंज़ार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply