यूक्रेन में अभी चुनाव से आयेगी अस्थिरता: सुरक्षा परिषद सचिव
कीव। यूक्रेन के राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा परिषद के सचिव ओलेक्सी डेनिलोव ने कहा कि संघर्ष और मार्शल लॉ के दौरान चुनाव कराने से देश में स्थिति अस्थिर हो जाएगी। डेनिलोव ने यूट्यूब पर प्रसारित कीव सिक्योरिटी फोरम को कहा, “चुनाव एक बहुत ही कठिन मुद्दा है। जिन परिस्थितियों में हमारा देश है, उनमें चुनाव कराने का सवाल आंतरिक अस्थिरता का सवाल है। क्योंकि चुनाव मुख्य रूप से मंचों, बड़ी चर्चाओं और यह पता लगाने की प्रतियोगिता है कि देश के लिए क्या सही है युद्ध के दौरान ऐसी चर्चाएँ कैसे हो पायेंगी। अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने इस वर्ष की शुरुआत में यूक्रेन का दौरा किया था और यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से नियोजित चुनाव को स्थगित नहीं करने का आग्रह किया था। उन्होंने यूक्रेन के सभी सहयोगियों से 2024 में चुनाव कराने में मदद करने का भी आह्वान किया।
जेलेंस्की ने अगस्त के आखिर में कहा था कि अगर अमेरिका और यूरोप वित्तीय समर्थन दें और अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षक मौजूद रहे तो वह चाहेंगे कि यूक्रेन में 2024 में राष्ट्रपति और संसदीय चुनाव कराये जायेे। जेलेंस्की के सलाहकार मायखाइलो पोडोल्याक ने पिछले हफ्ते राष्ट्रपति के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि वह अगले साल चुनाव चाहते हैं, उन्होंने कहा कि यूक्रेन में इस साल कोई चुनाव नहीं होगा। उल्लेखनीय है कि यूक्रेन के अधिकारियों ने पिछले वर्ष 24 फरवरी को देश में मार्शल लॉ लागू किया था, बीते माह यूक्रेनी संसद ने मार्शल लॉ को 15 नवंबर तक बढ़ा दिया था। मार्शल लॉ के विस्तार के कारण इस वर्ष अक्टूबर के अंत में होने वाले संसदीय चुनाव स्थगित कर दिए गए हैं।