अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़

सुरक्षा परिषद म्यांमार में बिगड़ती स्थिति को लेकर चिंतित -क्वे

संयुक्त राष्ट्र, 

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने म्यांमार में बिगड़ती स्थिति को लेकर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए देश के सेना से अधिक संयम बरतने और बातचीत को आगे बढ़ाने का आग्रह किया है।
संयुक्त राष्ट्र में वियतनाम के राजदूत डांग दीन क्वे ने गुरूवार को यहां जारी एक बयान में कहा, “सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने म्यांमार में तेजी से खराब हो रहे हालात पर गहरी चिंता व्यक्त की और शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हिंसा इस्तेमाल तथा महिलाओं और बच्चों सहित सैकड़ों नागरिकों की मौत की कड़ी निंदा की।”

म्यांमार में सेना ने अब तक ली 500 लोगों की जान, सड़कों पर कचरा फेंक विरोध  कर रहे लोग - myanmar death toll tops 500 as protesters defy junta s forces
उन्होंने कहा, “सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने सेना से अत्यंत संयम बरतने के अपने आग्रह को दोहराया है। उन्होंने दोहराया कि मानव अधिकारों का पूरी तरह सम्मान करने तथा म्यांमार के लोगों की इच्छा, हितों के अनुसार बातचीत और सुलह करने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी पक्षों से हिंसा से परहेज करने का आग्रह किया है।”

Leave a Reply