चीन में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान का दूसरा ब्लैक बॉक्स मिला
बीजिंग,
चीन में दुर्घटनाग्रस्त हुए चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस के बोइंग विमान 737 का दूसरा ब्लैक बॉक्स दुर्घटना स्थल से बरामद कर लिया गया है। सीसीटीवी की रिपोर्ट में रविवार को यह जानकारी दी गयी। चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस की उड़ान संख्या एमयू 5735 सोमवार 21 मार्च को जब कुनमिंग से गुआंग्झू जा रही थी, तभी रास्ते में पहाड़ी इलाके में किसी तकनीकी गड़बड़ी के कारण विमान ने तेजी से गोता खाया और सुदूर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
विमान में 132 लोग सवार थे जिसमे 123 यात्री और नौ चालक दल के सदस्य थे। सीसीटीवी की रिपोर्ट में बताया गया कि विमान का दूसरा ब्लैक बॉक्स दुर्घटनास्थल से बरामद कर लिया गया है, लेकिन दुर्घटना के कारणों का अभी पता चलना बाकी है। चीन के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने बताया कि दुर्घटना में कोई भी जीवित नहीं बचा है, बोइंग 737 के कॉकपिट का वॉइस रिकॉर्डर बुधवार को ही मिल गया था।