भारतीय घरेलू सर्किट में पुडुचेरी टीम के गेंदबाजी कोच होंगे शॉन टैट
कैनबेरा,
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ हाल ही में गेंदबाजी कोच के तौर पर पांच महीने का करार करने वाले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज शॉन टैट भारतीय घरेलू सर्किट के लिए गेंदबाजी कोच के तौर पर पुडुचेरी टीम से जुड़े हैं। उनकी पहली प्राथमिकता हालांकि अफगानिस्तान ही रहेगा और वह उपलब्धता के आधार पर ही पुडुचेरी के लिए मौजूद होंगे। टैट ने शनिवार को एक बयान में इसकी पुष्टि करते हुए कहा, “ मैं पूरे सीजन में अफगानिस्तान टीम के साथ अपनी प्रतिबद्धताओं से उपलब्धता के आधार पर पुडुचेरी के साथ रहूंगा। ” फिलहाल दिशांत याज्ञनिक पुडुचेरी के मुख्य कोच हैं और टैट और याज्ञिक दोनों आईपीएल में पहले राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी रहे हैं। ऐसे में दोनों के बीच अच्छा समन्वय बन सकता है जो टीम के लिए लाभदायक होगा। उल्लेखनीय है कि याज्ञिक ने हाल ही में राजस्थान रॉयल्स के क्षेत्ररक्षण कोच की भूमिका भी निभाई थी।
पुडुचेरी क्रिकेट संघ (सीएपी) के एक अधिकारी ने बयान में कहा, “ टैट ने इस महीने के अंत में पुडुचेरी टीम में शामिल होने की इच्छा जाहिर की है, हालांकि अगर उन्हें अफगानिस्तान से फोन आता है तो वह उनके साथ जुड़ सकते हैं और पुडुचेरी में अपने कर्तव्यों के लिए फिर से शामिल होने से पहले टीम के साथ रह सकते हैं। ” अधिकारी ने टैट द्वारा पुडुचेरी में सीएपी अकादमी में भी तेज गेंदबाजों का मार्गदर्शन करने की उम्मीद जताई है।