सात्विक-चिराग ने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंक हासिल की
कुआला लंपुर। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने मंगलवार को विश्व रैंकिंग में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ चौथा स्थान हासिल कर लिया। विश्व बैडमिंटन संघ की नवीनतम रैंकिंग के अनुसार, सात्विक-चिराग 74,651 अंकों के साथ चौथे पायदान पर पहुंच गये हैं, जो उनके पिछले सर्वश्रेष्ठ (पांचवां स्थान) से एक पायदान ऊपर है। सात्विक-चिराग ने अप्रैल में बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी रैंकिंग में सुधार किया है। पिछले हफ्ते मलेशिया मास्टर्स से बाहर रहने के बाद भारतीय जोड़ी थाईलैंड ओपन सुपर 500 टूर्नाेंट के जरिये कोर्ट पर वापसी करेगी। थाईलैंड ओपन पेरिस ओलंपिक 2024 की क्वालीफिकेशन अवधि में उनका पहला टूर्नामेंट होगा।
इसी बीच, मलेशिया मास्टर्स के रूप में अपने करियर का पहला वर्ल्ड टूर खिताब जीतने वाले भारतीय शटलर एच.एस. प्रणय एक स्थान चढ़कर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ आठवीं रैंक पर पहुंच गये। प्रणय पुरुष एकल में भारत के सर्वोच्च रैंकिंग वाले शटलर बने हुए हैं। उनके बाद किदांबी श्रीकांत हैं, जिन्होंने इसी स्पर्धा में सेमीफाइनल में स्थान बनाकर रैंकिंग में 17वां स्थान हासिल किया था। शीर्ष 30 में तीसरे भारतीय शटलर लक्ष्य सेन (23वां स्थान) हैं।