टॉप-न्यूज़मनोरंजनराज्यराष्ट्रीय

संजय मिश्रा की फिल्म ‘गिद्ध’ ने जीता एशिया इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन

मुंबई।  बॉलीवुड अभिनेता संजय मिश्रा की शॉर्ट् फिल्म ‘गिद्ध’ : द स्केवेंजर ने एशिया 2023 शॉर्ट शॉर्ट्स फिल्म फेस्टिवल इवेंट में एशिया इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन जीत लिया है। फिल्म ‘गिद्ध’ के लिये संजय मिश्रा को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड भी मिला। फिल्म ‘गिद्ध’ एशिया इंटरनेशनल में ‘गिद्ध’ ने बेस्ट फिल्म का खिताब जीता है। ‘गिद्ध’ के निर्देशक मनीष सैनी हैं। फिल्म ‘गिद्ध’ में संजय मिश्रा ने एक बुजुर्ग व्यक्ति का किरदार निभाया है जिसके पास कमाई करने का कोई साधन नहीं है। अपनी भूख मिटाने के लिए मजबूरी में इन्हें कुछ ऐसे कदम उठाने पड़ते हैं जिनकी वजह से इनकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है। फिल्म ‘गिद्ध’ को येल्लानार फिल्म ने प्रोड्यूस किया है।

संजय मिश्रा ने कहा कि फिल्म ‘गिद्ध’ को जो प्यार मिल रहा है उसके लिए मैं सभी का आभारी हूं। मेरे लिए ये फिल्म एक ऐसा सफर है जो मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा। फिल्म की क्रू के सभी लोग बेहतरीन हैं। इनके साथ काम करने का एक्सपीरिएंस मेरे साथ हमेशा रहेगा।हमनें इस सफर में आने वाली चुनौतियों का डटकर सामना किया। हमनें फिल्म के हर सीन के लिए पूरी मेहनत की थी। अब जब मैं पीछे पलटकर ये सोचता हूं कि फिल्म के लिए हमनें घंटों बैठकर हर संभव कोशिश की और फिल्म को इतना प्यार मिला, मेरा दिल खुश हो जाता है। हमनें इस प्रोजेक्ट के लिए पूरी लगन के साथ कड़ी मेहनत की थी।

Leave a Reply