संजय लीला भंसाली फिर बनाएंगे ‘इंशाअल्लाह’
मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार संजय लीला भंसाली फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ पर फिर से काम शुरू कर सकते हैं। संजय लीला भंसाली इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘हीरा मंडी’ को लेकर व्यस्त हैं।चर्चा है कि भंसाली अपनी बंद हो चुकी फिल्म ‘इंशाल्लाह’ की शूटिंग को दोबारा शुरू करने पर विचार कर रहे हैं। इस फिल्म के लिए उन्होंने सलमान खान को कास्ट किया था। बताया जा रहा है कि संजय लीला भंसाली फिर से फिल्म ‘इंशाल्लाह’ पर काम शुरू करने वाले है। इस बार वह दूसरी स्टारकास्ट के साथ फिल्म की शूटिंग को शुरू करेंगे। सलमान के अपोजिट आलिया भट्ट को फाइनल किया गया था लेकिन बात नहीं बन पाई। जिसके बाद यह फिल्म बंद डिब्बे में चली गई।कहा जा रहा है कि भंसाली 90 के दशक के दो टॉप स्टार्स से संपर्क करने पर विचार कर रहे हैं, जिससे उनकी अवेलबिलिटी और फिल्म को लेकर रुचि का पता कर सके।