24 वें स्थान पर रहे साजन प्रकाश
टोक्यो,
टोक्यो ओलम्पिक के लिए ए क्वालिफिकेशन मार्क हासिल करने वाले पहले भारतीय बने साजन प्रकाश पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में सोमवार को अपनी हीट में चौथे और ओवरआल 38 तैराकों में 24वें स्थान पर रहे।
साजन ने एक मिनट 57.22 सेकंड का समय लिया और इस तरह इस स्पर्धा के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहे।