साहा और वार्नर के विस्फोट से हैदराबाद के 219
दुबई,
सलामी बल्लेबाजों रिद्धिमान साहा (87) और डेविड वार्नर (66) के विस्फोटक अर्द्धशतकों तथा उनके बीच ओपनिंग विकेट के लिए 107 रन की शतकीय साझेदारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में मंगलवार को 20 ओवर में दो विकेट पर 219 रन का मजबूत स्कोर बना लिया। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन इसका फायदा उठाया हैदराबाद के ओपनरों ने। हैदराबाद ने इस मैच में जानी बेयरस्टो की जगह साहा को एकादश में जगह दी और उन्हें पहली बार ओपनिंग में उतारा। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने मौके का पूरा फायदा उठाते हुए 45 गेंदों पर 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से 87 रन ठोक डाले।
हैदराबाद के कप्तान वार्नर ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 34 गेंदों पर 66 रन में आठ चौके और दो छक्के लगाए। साहा और वार्नर ने पहले विकेट के लिए 58 गेंदों में 107 रन की साझेदारी की। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने वार्नर को अक्षर पटेल के हाथों कैच कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। साहा ने फिर मनीष पांडेय के साथ दूसरे विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की। साहा को एनरिच नोर्त्जे ने कप्तान श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराया।
साहा का विकेट 170 के स्कोर पर गिरा। पांडेय ने केन विलियम्स के साथ तीसरे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी कर हैदराबाद को 219 रन के बेहद मजबूत स्कोर पर पहुंचा दिया। पांडेय ने 31 गेंदों पर नाबाद 44 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया जबकि केन विलियम्सन ने 10 गेंदों पर नाबाद 11 रन में एक चौका लगाया। दिल्ली की तरफ से उसके शीर्ष तेज गेंदबाज कैगिसो रबादा चार ओवर में 54 रन लुटाकर कोई विकेट नहीं ले पाए। नोर्त्जे ने 37 रन पर एक विकेट और अश्विन ने 35 रन पर एक विकेट लिया।