टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

साधु संतो की पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

नयी दिल्ली, 

साधु संतों ने पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक की निंदा करते हुए कहा है कि यह गंभीर अपराध है और इसके लिए पंजाब के मुख्यमंत्री मंत्री चरणजीत चनी को बर्खास्त कर वहां तत्काल राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए। दशनाम जूना अखाड़े के प्रवक्ता तथा दूधेश्वरनाथ मठ के पीठाधीश्वर श्रीमंत नारायण गिरि ने बुधवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक बर्दाश्त नहीं की जा सकती है। यह गंभीर अपराध है और इसके लिए मुख्यमंत्री को तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए।


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक होना सामान्य बात नहीं है और निश्चित रूप से इसमें कोई अपराधिक षड्यंत्र नजर आता है। उनका कहना था कि आखिर प्रधानमंत्री के रूट की सूचना किसने लीक की जिसकी वजह से प्रदर्शनकारी उनके रूट मे आए। प्रवक्ता ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से आग्रह किया है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में गंभीर चूक को देखते हुए पंजाब में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाना चाहिए।

Leave a Reply