सचिन-जिगर का नया गाना ‘किल छोरी’ रिलीज
मुंबई,
बॉलीवुड की सुप्रसिद्ध संगीतकार जोड़ी सचिन-जिगर का नया गाना ‘किल छोरी’ रिलीज हो गया है। ‘किल छोरी’ गाना में श्रद्धा कपूर और भारत के डिजिटल आइकॉन भुवन बम नज़र आये। ऐश किंग और निकिता गांधी द्वारा गाए गए इस गाने को वायु ने लिखा है। यह गाना दीवाली में होनेवाली मस्तियों को दर्शाता है। सचिन-जिगर ने कहा, “हम एक पेप्पी सॉन्ग लाना चाहते थे जिसमें ‘किल छोरी’ के साथ पार्टी वाइब भी हो।
हमें उम्मीद है कि श्रोता इस गाने से खुद को जरूर जोड़ पाएंगे और हमेशा की तरह हम पर अपना प्यार बरसाएंगे। यह ट्रैक बहुत ही दमदार है जो आपके मूड को तुरंत हल्का करेगा और फिर पार्टी का माहौल बना देगा। इस गाने को बनाते समय हमे खूब मजा आया। श्रद्धा और भुवन बम ने अपने चार्म से इस गाने में चार चांद लगा दिया है। हमारे श्रोताओं को आनेवाली दीपावली की ढ़ेर सारी शुभ कामनाएं।”