टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

मोदी से मिले रूसी सुरक्षा प्रमुख पात्रुशेव

नयी दिल्ली, 

भारत की यात्रा पर आये रूसी सुरक्षा प्रमुख निकोले पात्रुशेव ने आज यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। श्री पात्रुशेव ने प्रधानमंत्री को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ अपनी सार्थक बातचीत से अवगत कराया। उन्होंने भारत के साथ विशेष सामरिक साझेदारी को और प्रगाढ़ बनाने की रूस की वचनबद्धता को भी दोहराया।


प्रधानमंत्री ने कहा कि क्षेत्र में हो रहे बड़े बदलावों के मद्देनजर रूसी प्रतिनिधिमंडल की भारत यात्रा महत्वपूर्ण तथा सराहनीय है। उन्होंने भारत- रूस साझेदारी पर श्री पुतिन के फोकस के लिए श्री पात्रुशेव से कहा कि वह उनकी ओर से श्री पुतिन को धन्यवाद कहें। उन्होंने कहा कि वह द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के लिए श्री पुतिन की निकट भविष्य में भारत यात्रा का उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं।

Leave a Reply