युक्रेन में दस स्थानों पर रूसी ड्रोन हमले
कीव। रूसी सेना ने रविवार रात यूक्रेन के 10 ठिकानों को लक्ष्य बनाते हुए जबर्दस्त ड्रोन हमले किये । यूक्रेनी वायु सेना ने इंस्टाग्राम पर यह जानकारी दी है।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार पिछली रात रुस ने 136 ड्रोनों से युक्रेन के दस स्थानों पर हमले किये। युक्रेनी वायु सुरक्षा बल ने दावा किया है कि इनमें से 108 ड्रोनों को निष्क्रिय कर दिया गया। इन 136 ड्रोनों में डिकॉय ड्रोन भी शामिल थे। डिकॉय ड्रोन मानवरहित हवाई वाहन होते हैं, जिन्हें रक्षा उद्देश्यों के लिए रणनीतिक रुप से डिजाइन किया जाता है। युक्रेन वायु सुरक्षा बल ने बताया कि उन्होंने 61 ड्रोनों को मार गिराया, जबकि 47 को जाम कर दिया। रुस ने कुर्सक क्षेत्र से चार मिसाइल भी लॉन्च की थीं लेकिन उन्हे रोके जाने संबंधी कोई जानकारी नहीं है।