टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

रुबीना ने निशानेबाजी में कांस्य पदक जीता

पेरिस।  भारतीय महिला निशानेबाज रुबीना फ्रांसिस ने शनिवार को पेरिस पैरालंपिक 2024 खेलों की निशानेबाजी स्पर्धा में कांस्य पदक जीत लिया। रुबीना ने आज खेले गए पी2 महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा के फाइनल मैच में 211.1 का स्कोर बनाया और कांस्य पदक अपने नाम कर लिया। रुबीना पिस्टल स्पर्धा में पदक जीतने वाली पहली भारतीय पैरा निशानेबाज एथलीट बन गयी है। फाइनल मैच में ईरान की सारेह जवनमर्दी ने 236.8 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया जबकि तुर्की की आयसेल ओज़गन 231.1 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहीं और रजत पदक जीता। 20 शॉट के बाद चौथे निशानेबाज के बाहर हो जाने के बाद रूबीना फ्रांसिस का पोडियम स्थान पक्का हो गया और वह 193 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। हालांकि उन्होंने अपने अंतिम दो शॉट में 9.2 और 8.9 का स्कोर किया जिससे आयसेल ओज़गन आगे निकल गईं। रुबीना फ्रांसिस ने टोक्यो 2020 में इसी स्पर्धा में हिस्सा लिया था और फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि वह 128.5 के कुल स्कोर के साथ सातवें स्थान पर रही थीं। रुबीना ने पेरू के लीमा में पैरा विश्व चैंपियनशिप 2023 में रजत पदक जीता और इसके बाद चीन के हांगझोऊ में एशियाई पैरा खेलों में कांस्य पदक जीता। उल्लेखनीय है कि भारत का यह पांचवां पैरालंपिक पदक है और निशानेबाजी में चौथा पदक है। अवनि लेखरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में एसएच1 स्पर्धा में अपने खिताब का बचाव करते हुए स्वर्ण पदक जीता जबकि मोना अग्रवाल ने इसी स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। मनीष नरवाल ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 में रजत पदक जीता।