प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी योजना के लिए 13554 करोड़ रुपए आवंटित
नयी दिल्ली,
प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी योजना में अगले पांच वर्षों के लिए 13554.42 करोड़ रुपए आवंटित किये गये हैं जिससे 40 लाख लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय ने सोमवार काे यहां बताया कि 15 वें वित्त आयोग ने प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी योजना में अगले पांच वर्ष (वित्त वर्ष 2021-22 से 2025-26) लिए आवंटन जारी कर दिया है। इससे अगले पांच वर्ष में 40 लाख लोगों को रोजगार मिलने की संभावना जताई गयी है।
याेजना का लाभ लेने के लिए जारी किये गये दिशा निर्देशों के अनुसार विनिर्माण इकाईयों के लिए वित्त सहायता राशि 25 लाख रुपए से बढ़ाकर 50 लाख रुपए कर दी गयी है। सेवा क्षेत्र के लिए यह सीमा 10 लाख रुपए से बढ़ाकर 20 लाख रुपए कर दी गयी है। इसके अलावा ग्रामोद्योग एवं ग्रामीण क्षेत्र की परिभाषा में भी बदलाव किया गया है। पंचायती राज के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र ग्रामीण और निगम क्षेत्र में आने वाले क्षेत्र शहरी माने जाएगें। आकांक्षी जिलों के लोग और किन्नरों को विशेष श्रेणी में माना जाएगा और उन्हें अतिरिक्त सब्सिडी मिलेगी।