टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

वर्ष 2016 के बाद से घट रही हैं सड़क दुर्घटनाएँ

नयी दिल्ली,

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के सड़क दुर्घटनाएं रोकने के प्रयास के परिणाम से 2016 के बाद इन घटनाओं में लगातार कमी आ रही है और 2020 में सड़क घटनाओं में 2019 की तुलना में महत्वपूर्ण कमी दर्ज की गई है। इस आंकड़े में एक और खास बात यह है कि 2020 में जिन प्रमुख राज्यों में सड़क दुर्घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आई हैं, उनमें केरल, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक शामिल हैं। आलोच्य वर्ष की कुल दुर्घटनाओं में औसतन 18.46 प्रतिशत और दुर्घटनाओं में मारे जाने वाले लोगों की संख्या में 12.84 प्रतिशत की कमी आई है। इसी तरह घायलों की संख्या में भी 22.84 प्रतिशत की गिरावट आई है।


वर्ष 2020 के दौरान राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कुल 3,66,138 सड़क दुर्घटनाओं की रिपोर्ट मिली है, जिनमे 1,31,714 लोग मारे गये और 3,48,279 हुये है। इस अवधि में जिन प्रमुख राज्यों में सड़क दुर्घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आई है, उन राज्यों में केरल, तमिल नाडु, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक शामिल हैं और जिन राज्यों में सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाने वाले लोगों की संख्या कम हुई है, उनमें तमिलनाडु, गुजरात, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और आंध्र प्रदेश शामिल हैं। यह रिपोर्ट मंत्रालय के ट्रांसपोर्ट रीसर्च विंग ने तैयार की है और कहा है कि 2016 के बाद से सड़क दुर्घटनाओं में गिरावट देखी जा रही है। साल 2018 में 0.46 प्रतिशत की मामूली बढ़ोतरी रही, लेकिन 2020 में सड़क दुर्घटना9नौर इनमे होने वाली मृत्यु में भी कमी आई है। इसी तरह 2015 के बाद से घायलों की संख्या में भी गिरावट देखी जा रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2020 में जानलेवा सड़क दुर्घटनाओं के पीड़ितों में ज्यादातर कामकाजी आयुवर्ग के युवा जिनकी उम्र 18 से 45 के बीच थी। दुर्घटनाओं में जान गंवाने वाले 87.4 प्रतिशत लोग कामकाजी समूह के 18 से 60 वर्ष आयुवर्ग के रहे हैं।

Leave a Reply